बेहजम खीरी– सेंध लगाकर अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी हो गई। घटना में नीमगांव व मितौली थानों के मध्य सीमा विवाद का मामला फंस गया। आखिरकार राजस्व कर्मियों द्वारा पैमाइश के बाद मितौली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
शनिवार की रात चोरों ने कस्ता गोला मार्ग पर शिवाला तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंध लगाकर शराब सहित नगदी पार कर दी। दुकान मालिक हरदीप सिंह ने मितौली थाने पर दी तहरीर में बताया कि रविवार को सुबह सेल्समैन के आने पर घटना की जानकारी हुई।शराब की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने 45140 रुपए कीमत की शराब व एक हजार रुपए की नकदी उठा ले गए। शराब की तीन पेटी दुकान के पीछे खेतों में पड़ी हुई मिली। सूचना पर पंहुचे मितौली अपराध निरीक्षक दिनेश तिवारी ने मौका मुआयना किया।
बताते हैं नीमगांव व मितौली थानों की पुलिस रात में शिवाला तिराहा पर गस्त को मौजूद रहती है। शराब की दुकान से चंद कदमों की दूरी पर एक्सिस बैंक है। नीमगांव व मितौली थानों के सीमा क्षेत्र के विवादित होने पर आखिरकार कानूनगो राजेन्द्र वर्मा,लेखपाल अखिलेश गुप्ता व राजस्व कर्मियों की टीम द्वारा पैमाइश की गई। पैमाइश में घटनास्थल मितौली क्षेत्र में होने पर वहां मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विगत दो वर्ष पूर्व भी एक घटना को लेकर पैमाइश हुई थी।मितौली थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है, घटना का जल्द खुलासा होगा।