अमेरिका में एनिमल ने फहराया सफलता का झंडा

नई दिल्ली। ‘कबीर सिंह’ का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा ने 2023 में तूफान ला दिया। हालिया फिल्म ‘एनिमल’ की दहाड़ से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। 800 करोड़ के पार कमा चुकी ‘एनिमल’ दुनियाभर में कहर बरपा रही है, खासकर अमेरिका में।

1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर ‘एनिमल’ भले ही कई वजहों से विवादों में रही, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म पीछे नहीं रही। ‘एनिमल’ ने भारत में 500 करोड़ के पार बिजनेस कर लिया। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो 800 करोड़ से ज्यादा हो गया है और वह भी सिर्फ तीन हफ्तों में।

अमेरिका में एनिमल की हुई चांदी
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ नॉर्थ अमेरिका में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘एनिमल’ नॉर्थ अमेरिका में चौथी हाइएस्ट इंडियन ग्रॉसिंग फिल्म है। रमेश ने बताया कि इस फिल्म ने अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस कर लिया है। रमेश बाला ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “नॉर्थ अमेरिका में ‘एनिमल’ चौथी हाइएस्ट इंडियन ग्रॉसिंग फिल्म है और कनाडा में नंबर वन पर है।”

ट्रेड एनलिस्ट ने आगे कहा, “अभी भी फिल्म मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने अब तक 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 125 करोड़) कमा चुकी है। चैंपियन को सलाम।”

एनिमल का टोटल कलेक्शन
‘एनिमल’ के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 859.53 ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ‘सालार’ और ‘डंकी’ (Dunki) की रिलीज के बाद भी ‘एनिमल’ की कमाई का सिलसिला जारी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 532.77 करोड़ नेट कलेक्शन हो गया है।

बात करें कास्ट की तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में थे।

Related Articles

Back to top button