‘इमरजेंसी’ है कंगना की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म बनाने की चर्चा के साथ सभी को हैरत में डाल दिया था। आपातकाल के किस्से को दिखाने वाली ये फिल्म कंगना की डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी है, जिसकी रिलीज को लेकर वह खासी उत्साहित थीं। फैंस भी यह देखने के लिए उत्सुक थे कि डायरेक्शन के क्षेत्र में कंगना की आर्ट कैसी है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक मायूस करने वाली खबर शेयर की है।

नवंबर में नहीं रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
कंगना रनोट इन दिनों फिल्म ‘तेजस’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। कंगना इसमें एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। अलग-अलग शेड्स के कैरेक्टर करने वाली कंगना फिल्म इंमरजेंसी में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। यानी कंगना, सलमान खान को टक्कर देने के लिए तैयार थीं। लेकिन अब उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर इरादा बदल दिया है। एक्ट्रेस ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है।

‘मेरी जमापूंजी से बनी है ये फिल्म’
कंगना ने पोस्ट शेयर कर कहा, ‘मेरे पास एक जरूरी घोषणा है। इमरजेंसी फिल्म एक आर्टिस्ट के तौर पर मेरी जिंदगी की सीख और जमापूंजी से बनी फिल्म है। ये सिर्फ मेरे लिए एक फिल्म नहीं है बल्कि ये मेरी काबिलियत और कैरेक्टर का टेस्ट भी है। टीजर और बाकी चीजों को जो रिस्पांस मिला, उसने हमे प्रेरित किया। मेरे दिल में बहुत सारा प्यार है और मैं जहां भी जाती हूं, लोग मुझसे इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं।’

कंगना ने आगे लिखा, ‘हमने इमरजेंसी की रिलीज डेट 24 नवंबर अनाउंस की थी, लेकिन मेरी बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं और 2024 का क्वॉर्टर भी ओवर पैक्ड है। इसलिए हमने इमरजेंसी को अगले साल रिलीज करने का प्लान किया है।’ कंगना ने ये नहीं बताया कि फिल्म की नई रिलीज डेट क्या है, मगर ये पक्की बात है कि फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी।

प्रोमो में दिखा था धाकड़ अंदाज
इससे पहले जून में ‘इमरजेंसी’ का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनोट का वॉइसओवर प्ले किया गया था। इस मूवी में अनुपम खेर भी हैं, जो कि जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे।

कंगना रनोट ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखी थी। वह डेंगू से भी ग्रस्त हो गई थीं, लेकिन फिर भी इस फिल्म की शूटिंग जारी रखी।

Related Articles

Back to top button