एल्विश यादव से रंगदारी मांगने वाला गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार…

गुरुग्राम। Bigg Boss OTT Season-2 के विजेता गुरुग्राम के Elvish Yadav से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले को गुरुग्राम पुलिस ने गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान वडनगर के शाकिर मकरानी (25) के रूप में हुई है। उसने Elvish से वाट्सएप पर मैसेज कर रंगदारी मांगी थी। उसने सिर्फ एल्विश ही नहीं उसके मैनेजर से भी रंगदारी मांगी थी।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-52 के वजीराबाद निवासी Elvish Yadav ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने मैनेजर के साथ देश से बाहर गए थे। जब वह 17 अक्टूबर को वापस आए तब उन्हें उनके वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले।

एल्विश की लाइफ स्टाइल से प्रभावित था शाकिर
वरुण दहिया ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी शाकिर ने बताया कि वह एल्विश की लाइफ स्टाइल से काफी प्रभावित था। वह यूट्यूब व अन्य इंटरनेट मीडिया पर उन्हें फॉलो करता था।

उनसे प्रभावित होकर वह भी जल्द ही करोड़पति बनना चाहता था। इसलिए उसने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची। हालांकि, उसने रंगदारी मांगने के धमकी भरे मैसेज में किसी बड़े गैंगस्टर के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।

आरोपी और उसके पिता आरटीओ में करते थे दलाली
आरोपी ने बताया कि वह और उसका पिता दोनों वडनगर में आरटीओ में दलाली का काम करते थे। एसीपी ने बताया कि फिलहाल आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं चल सका है।

उसे रिमांड पर लेकर उसकी मदद करने वालों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। नंबर कहां से मिला, इस बारे में भी पता लगाया जाएगा। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया सिम बरामद किया गया है।

वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे एल्विश
एल्विश Bigg Boss OTT-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे। बिग बॉस ओटीटी-दो जीतने के बाद उनके फैंस भी काफी बढ़ गए।

एल्विश को फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। उनका म्यूजिक वीडियो भी आ चुका है। बिग बॉस में जीत मिलने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किया था।

सीएम मनोहर भी एल्विश के कार्यक्रम में पहुंचे थे गुरुग्राम
सीएम एल्विश के कार्यक्रम में गुरुग्राम पहुंचे थे। एल्विश यादव एक इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

इसके अलावा उनका एल्विश यादव व्लाग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एल्विश के इंस्टाग्राम पर भी 16 लाख से ज्यादा फालोअर हैं।

Related Articles

Back to top button