सेक्टर-60 से सेक्टर-31-25 तक के बीच बंद हुई एलिवेटेड रोड

नोएडा। मरम्मत कार्य के कारण बंद करीब 20 दिन से बंद सेक्टर-18 से 60 के बीच एलिवेटेड रोड पर आज से वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे। एलिवेटेड रोड को रविवार को शाम को खोल दिया गया था, लेकिन ट्रैफिक का दबाव कम होने के साथ जानकारी नहीं होने से चालक नीचे से गुजरे।

वहीं रविवार शाम से सेक्टर-60 से 18 के बीच तीसरे चरण का मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए कारण एलिवेटेड रोड को देर रात बंद कर दिया। एलिवेटेड रोड से होकर रोज करीब तीन लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं।

यहां हो सकती है परेशानी
इस वजह से पहले दबाव झेल रही एलिवेटेड रोड के नीचे वाली सड़क और सेक्टर-52, होशियारपुर होकर सेक्टर-37 की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ सकती है।

ऐसे में सेक्टर-62/माडल टाउन, एनएच-24, सेक्टर-71, किसान चौक, पर्थला से होते हुए फेज-3 कोतवाली से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर, एमपी-3 मार्ग यानी की होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर-37/बोटनिकल गार्डन से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा।

शोभा यात्रा के कारण बदला रहा यातायात
शोभा यात्रा रविवार को काशीराम पार्क, आम्रपाली रोड से बोटनिकल गार्डन, सेक्टर 18, अट्टा पीर चौक, रजनीगंधा चौक, हरौला, बांस बल्ली मार्केट, शिवानी फर्नीचर चौक, मेट्रो अस्पताल, सेक्टर 12, 22 चौक, एडोब चौक, समरविला तिराहा, सेक्टर-54 चौकी तिराहा, गिझौड चौक, राम मन्दिर सेक्टर-34 तक के बीत निकाली गई। व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रही।

जिस जगह से यात्रा निकली उस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण सड़कों पर भीड़ कम रही। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव मौके पर तैनात यातायात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

Related Articles

Back to top button