शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग , हुआ लाखों रुपए का नुकसान

फोन करने पर घण्टों बाद पहुंची दमकल

जगदीशपुर-अमेठी।

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर घण्टों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बढ़ती आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने आग से करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया है।
जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर क्षेत्र के रानीगंज में बाजारशुकुल पर स्थित मकसूद अहमद की मकबूल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल शाप की दुकान है। जहां सोमवार दोपहर करीब 01 बजे होली का त्योहार होने के कारण दुकानें बन्द थी। दुकान में भीषण आग लग गई धुआं का गुब्बार उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी। मौके पर पहुंचे अफजाल और अन्य लोगों ने दुकान का शटर उठाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई सूचना मिलने के करीब एक घंटे देर बाद दमकल कर्मी मय वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। जहां मौजूद लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। दुकान स्वामी के पुत्र अफजाल ने बताया कि दुकान में इन्वर्टर बैटरी,फ्रिज ,कूलर पंखा व एक बाईक आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रखे गए थे जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए। आगे बताया कि माहेमऊ गांव निवासी शाहरुख की नीचे के फ्लोर में सोफा सेट की बड़ी दुकान थी जिसमें पूरा सामान जलकर राख हो गया।दुकान स्वामी ने आग से करीब 15 लाख रुपये की क्षति की संभावना जताई है। दुकान में लगी भीषण आग की घटना पर एसडीएम अभिनव कनौजिया ने राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचकर व्यापारी का हाल जाना और नुकसान की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button