जिले को मिला 22 कम्पनी पैरामिलिट्री व दो कम्पनी पीएसी
दो एएसपी, सात सीओ व 11800 एसएचओ, एसआई व पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस महकमा ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। इस दौरान प्रत्येक बूथ के साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष पैनी नजर रहेगी।
आपको बता दे कि बलिया जिले कुल सात विधान सभा है। जिसमें से बैरिया, बलिया व फेफना विधानसभा 72 लोकसभा अंतर्गत आता है। जबकि बांसडीह, सिकंदरपुर व सीयर विधान सभा 71 लोकसभा अंतर्गत आता है। वहीं रसड़ा विधान सभा घोसी लोकसभा अंतर्गत आता है। इन सातों विधानसभाओं में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के जिले में 22 कम्पनी (2970) पैरामिलिट्री फोर्स, दो कम्पनी पीएसी, इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर 800, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 6000, होमगार्ड 5000, अपर पुलिस अधीक्षक दो तथा क्षेत्राधिकारी सात तैनात रहेंगे। इसके अलावा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी होगी।