यूपी की पूर्वी विधानसभा सीट के लिए हो रहा मतदान

नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। जहां कुल 2.71 करोड़ मतदाता 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। वोटिंग की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह सात बजे शुरू हो गई। जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

किन सीटों पर मतदान

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। यह 14 लोकसभा सीटें 21 जिलों में आती हैं। इस चरण में कुल 2,71,36,363 मतदाता हैं, जिनमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिला व 1,080 थर्ड जेंडर हैं।

मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी लोकसभा मोहनलालगंज है जहां 21,87,232 मतदाता हैं। सबसे कम 17,47,425 मतदाता बांदा में हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर में व सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज में लड़ रहे हैं।

मतदान करके के बाद
कौशांबी लोकसभा के बेती बूथ पर मतदान करके बाहर निकलते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया।

यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान
यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान हुआ। गोंडा में 01:00 बजे तक 36.67 प्रतिशत वोट हुआ है। कैसरगंज में 01:00 बजे तक 38.48 प्रतिशत वोट हुआ है।

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने लखनऊ में डाला वोट
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने अपने परिवार संग लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

फैजाबाद में दोपहर एक बजे तक 40.08 प्रत‍िशत मतदान
फैजाबाद लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 40.08 प्रत‍िशत मतदान, बाराबंकी में 44.49 फीसदी वोट‍िंग हुई।

सीएम योगी के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने लखनऊ में डाला वोट
यूपी सीएम के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, “मैं लखनऊ की जनता से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के त्योहार का हिस्सा बनें और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें।”

राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली, हनुमान मंद‍िर में की पूजा
कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने रायबरेली के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा की।

लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रत‍िशत मतदान
लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रत‍िशत मतदान हुआ, जबक‍ि अमेठी 27.20 प्रत‍िशत मतदान हुआ।

एलडीए के उपाध्‍यक्ष ने सपर‍िवार अपने मताधि‍कार का क‍िया प्रयोग
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बटलर पैलेस कॉलोनी में निर्मित मॉडल मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लखनऊ जनपद के समस्त मतदाताओं से अपने घर से निकल कर वोट डालने की अपील की है।

अपर्णा यादव ने लोगों से की वोट करने की अपील
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, “मैं सभी से वोट करने की अपील करूंगी… मैं समझती हूं कि भाजपा की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा है। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा तीसरी बार पूरा होते दिखेगा।”

Related Articles

Back to top button