परिषदीय स्कूलों में आयोजित हुई चुनाव पाठशाला व शिक्षक अभिभावक गोष्ठी

हमीरपुर : शनिवार को जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में चुनाव पाठशाला व शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अभिभावकों को थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम में मतदान का महत्व बताया गया। यह कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।
जिले के सभी बेसिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अवलोकन मे अजीत कुमार निगम नगर शिक्षा अधिकारी एवं अकबर अली स्वीप कोआर्डिनेटर ने किया। बच्चों द्वारा इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब व ब्रांड एम्बेसडर के रूप में रैली तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। बीएसए ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में स्वीप थीम सहित मतदाता जागरूकता अभियान का बैनर मुख्य द्वार पर स्थाई रूप से लगा रहेगा। जिसे ग्राम के वोटरों को जागरूक करने और आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापको व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले ग्रामों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और एक अच्छा लोकतंत्र बनाने मे सहयोगी बनेंगे।

Related Articles

Back to top button