विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव…अवनीश सिंह

  • सैकड़ों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
    बाराबंकी।
    एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले पांच वर्ष देश की उम्मीदों का कार्यकाल था जबकि उनके दूसरे कार्यकाल में देश की जनता ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार के साथ ही विरासत पर गर्व की अनुभूति का एहसास कराया।मोदी सरकार में हुआ चहुंमुखी विकास और पारदर्शी सुशासन ने लोकतंत्र के प्रति देशवासियों में अटूट विश्वास उत्पन्न किया। जिला प्रभारी रविवार को ढिढौरा गांव स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।कहा कि लोकसभा का यह चुनाव मोदी की गारंटी का चुनाव है।देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने एवम विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए वोट करने जा रही है।कहा कांग्रेस की सुप्रीमो सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल को लॉन्च करने के लिए जबकि बाराबंकी में पीएल पुनिया अपने पुत्र को पांचवी बार लॉन्च करने के प्रयास में जुटे हैं।कहा जिस प्रकार जनता ने कांग्रेस को भारत में आइना दिखाया है उसी प्रकार जिले की जनता भी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को करारा जवाब देगी।कहा 2017 से पहले प्रदेश में दंगाइयों के आतंक के चलते पीड़ितों का पलायन होता था,मगर योगी के कार्यकाल में प्रदेश से गुंडे,माफिया पलायन करने को मजबूर हैं।मुख्य अतिथि ने विभिन्न दलों से भाजपा में आए लोगों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों के कारण भाजपाई कुनबा और मजबूत हो गया है। कहा कि विभिन्न दलों से भाजपा में आने वालों की जिम्मेदारी बनती है कि वे सभी अपने बूथों पर 2019 के तुलना में और अधिक वोट भाजपा के पक्ष में डलवाने का काम करेंगे।इस अवसर पर डॉक्टर राम कुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता ,विजय आनंद बाजपेई, सत्यप्रकाश वर्मा, नेहा आनंद,पूजा सिंह लवली रावत,
    वेद प्रकाश रावत,धर्मेंद्र यादव,तेज प्रताप सिंह,राम नारायण रावत,गुलाब सिंह रावत,पुनीत मिश्रा,प्रदीप रावत मौजूद रहे।

  • इनसेट
    इन्होंने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता।
    विभिन्न दलों से जुड़े तमाम प्रधान,डीडीसी,बीडीसी,पूर्व सैनिकों सहित सैकड़ों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
    सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रधान विपिन वर्मा,दिनेश रावत,अजय वर्मा,जगदीश रावत,राजेंद्र कुमार, महेंद्र वर्मा,राकेश कुमार वर्मा,लवलेश वर्मा,प्रेम वर्मा,डीडीसी राजीव कुमार राजू , बीडीसी राम देव पाल,पूर्व सैनिक यादवेंद्र सिंह,अखिलेंद्र प्रताप सिंह,पवन सिंह,सूबेदार सिंह रामराज यादव,रईस अहमद आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button