Telangana Election 2023:मतदान करके लौटे असदुद्दीन ओवैसी की लोगों से खास अपील…..

तेलंगाना- तेलंगाना में आज (30 नवंबर) हो रहे मतदान में आम लोगों के साथ-साथ सेलिबब्रिटी और बड़े-बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक पोलिंग बूथ पर जाकर परिवार के साथ मतदान किया.

हैदराबाद में वोट डालने के बाद ओवैसी ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा, “मैं हैदराबाद और तेलगांना के तमाम लोगों से अपील करता हूं की आप अपने वोट का इस्तेमाल जरूर कीजिए. तेलगांना के गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत कीजिए. घर से निकलिए और अपना वोट डालिए. हर वह शख्स जिसका नाम वोटर लिस्ट में है, वे मतदान करें.” उन्होंने आगे कहा, “अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है तो वोट डालिए.”

9 सीटों पर एआईएमआईएम लड़ रही चुनाव

बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. इस बार यहां भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है. एआईएमआईएम बीआरएस के साथ मिलकर हैदराबाद और उसके आसपास की सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से सात सीट पर पार्टी को जीत मिली थी.

ये हैं AIMIM के सात विधायक

मलाकपट से अहमद बिन अब्दुल्ला बालाला, नमपाली से जाफर हुसैन, करवन से कौसर मोहियुद्दीन, चारमिनार से मुमताज अहमद खान, चन्द्रयंगगुता से अकबरुद्दीन ओवैसी, येकुटपुरा से सैयद अहमद पाशा क्वाद्री व बहादुरपुरा से मोहम्मद मोजाम खान.

इन जिलों में है ओवैसी की पार्टी का दबदबा

तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के अभी सात विधायक हैं. पार्टी का हैदराबाद से लेकर आदिलाबाद तक कई सीटों पर दबदबा है. हैदराबाद और आदिलाबाद के अलावा रंगारेड्डी, निर्मल, निजामाबाद, जहीराबाद, विकाराबाद और सेलिनापल्ली भी लंबे समय से एआईएमआईएम के गढ़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button