न्याय न मिलने पर पुत्री के साथ सड़क पर लेटे वृद्ध दंपति, आत्महत्या की कोशिश

हमीरपुर : न्याय न मिलने पर वृद्ध दंपती ने पुत्री के साथ गुरुवार को सड़क पर लेट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पहुंचे राठ कोतवाल ने किसी तरह से उन्हें रजिस्टर कार्यालय ले गए। काफी देर पुलिस के समझाने के बाद वृद्ध दंपति माने। वहीं न्याय न मिलने पर उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
मुस्करा थाने के बिहूंनी गांव निवासी अहमद ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले गांव के एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के मिलकर उसके पुत्र को परेशान किया था। जिसके बाद उसके पुत्र ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के मिलकर उसकी डेढ़ बीघा जमीन का बैनामा कराना चाहता है। उसने मुस्करा थाने में शिकायत की थी। लेकिन मुस्करा पुलिस राठ थाने में शिकायत करने की बात कहती हैं। राठ थाने में आने बाद वह मुस्करा थाने में जाने के लिए बोलती है। बताया कि न्याय न मिलने पर वह अपनी पत्नी जमीला व पुत्री जुमरत के साथ हमीरपुर रोड स्थित राठ ब्लाक गेट पर बीच सड़क में आत्महत्या करने लिए मजबूर हो गए। इससे जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह लोग आत्महत्या कर लेंगे बताया कि पुत्र की आत्महत्या के जिम्मेदार वहीं लोग हैं। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि उक्त वृद्ध दंपती को रजिस्टर आफिस ले गए। जहां उनके बिना बैनामा न करने की बात कही। तब कहीं जाकर वह लोग शांत हुए।

Related Articles

Back to top button