ईद-उल-अजहा: मुबारक,कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज…नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

उन्नाव। सोमवार को राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद समेत नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन ओ शांति की ख्वाहिश के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुस्लिम क्षेत्रों में कुर्बानियाें का दौर शुरू हो गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एडीएम और एएसपी ने जायजा लिया।

कुबार्नी का त्योहार ईद उल अजहा के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर राजमार्ग जामा मस्जिद समेत तमाम छोटी बडी मस्जिदों में नवाज अदा कर मुल्क में अमन और सलामती की दुआ मांगी गई।

राजमार्ग जामा मस्जिद में मौलाना शमीम अहमद ने नमाज पढ़ाई और मुल्क में भाईचारा व एकता बनाए रखने की दुआ मांगी, गंगाघाट क्षेत्र में मनोहर नगर, अहमद नगर मस्जिद अली नगर मस्जिद में रजा भाई, चम्पापुरवा में सैय्यद इरफान, गोताखोर, कर्बला मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग नये वस्त्र पहन कर मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की गई।

नमाजी लोगो ने सुन्नतइ, वाहीम पर अमल करते हुए कुर्बानी का सिलसिला शुरू किया घरों में बकरों व सामूहिक रूप से बड़ें जानवरों की कुर्बानी कर कुर्बानी का हिस्सा नातें रिश्तेदारों और समाज के गरीब लोगों में तकसीम किया गया। बकरीद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़ें प्रबन्ध किए गये थे। मस्जिदों के आसपास से लेकर अन्य मार्गों पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

वहीं नमाज के दौरान एडीएम नरेंद्र सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह, तहसीलदार अविनाश चौधरी, कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही मातहतों को दिशा निर्देश दिये। वहीं सभी पार्टियाों के कार्यकताओं ने बारी-बारी मस्जिदों पर जाकर नमाजियों को गले मिलाकर मुबारकबाद दी।
इन मस्जिदों में अदा हुई नमाज

जामा मस्जिद, मोहम्मदी एक मिनारी मस्जिद रहमत नगर, हसन मस्जिद हसन नगर, गौसिया मस्जिद गंगाघाट, टाटवाली मस्जिद अहमद नगर, बड़ी मस्जिद अहमद नगर, बड़ी मस्जिद मोहम्मद नगर गोताखोर, नूरानी मस्जिद मोहम्म्द नगर गोताखोर, शाही मस्जिद हुसैन नगर करबला, गौसिया मस्जिद मनोहर नगर, वारसी मस्जिद आलम नगर, गुलशाने तैयाब मस्जिद गंगानगर, रजा मस्जिद गंगानगर, हुसैनी मस्जिद मुस्लिम कालोनी श्रीनगर, बिलाल मस्जिद आलम नगर, नगीना मस्जिद रहमत नगर, मदनी मस्जिद हुसैन नगर कर्बला में नमाज अदा की गई।

तैनात रहा भारी पुलिस फोर्स
बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक रहा। नमाज के लिए राजधानी मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। पोनीरोड तिराहे, कंचन नगर, मरहला चौराहा में भी भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं पुलिस फोर्स ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में गश्त भी करती रही।

Related Articles

Back to top button