बाबा बाजार आयोध्या में जल्द बनेगा बाबू शिवराम सिंह लॉ कॉलेज
बाराबंकी। बह्मलीन महन्त रामप्रीत दास निवासी बाबा कुटी रुदौली के उत्तराधिकारी व प्रमुख शिष्य अंशुमान सिंह यादव ने स्थानीय ग्राम सरैय्या, सुल्तानपुर, अहिबरनपुर, माथा, नेवादा, लोधनपुरवा, भवानीपुर, बहँापुर, महुलारा, बाबा बाजार और उमापुर, कन्दई, रामपुर समेत कई गांव के सैकड़ो लोगों को कम्बल बांटा। उक्त कम्बल वितरण का कार्यक्रम उनके अनुयायियों और ट्रस्टी पदाधिकारी के द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महन्त रामप्रीत दास सेवार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् स्व. बाबू शिव राम सिंह की स्मृति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से लॉर्ड श्री कृष्णा सेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों व उनके पदाधिकारियांे ने आयोजित कम्बल वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लॉर्ड श्री कृष्णा के महासचिव कृष्णा लाल यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयराज यादव ने बताया कि विगत सन् 2010 में राष्ट्रीय लॉर्ड श्री कृष्ण सेना की स्थापना धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक जागरूकता के लिए की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान सिंह यादव द्वारा जनपद अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी आदि जनपदों में सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों को संचालित करता है। उसी क्रम में सोमवार को रुदौली विधानसभा के शिक्षाविद् बाबू शिवराम सिंह की स्मृति में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लॉर्ड श्री कृष्णा सेना के राष्ट्रीय सचिव पवन कुमार तिवारी ने बताया कि आध्यात्मिक व धार्मिक गुरु रामप्रीत दास व शिक्षाविद् बाबू शिवराम सिंह दोनों का एक दूसरे के निकट संबंधी थे। जिनका समाजिक दायरा इतना बड़ा था कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और गरीबों के उत्थान में लगा दिया। इन दोनों विभूतियों के अधूरे सपने को साकार करने के लिए रामप्रीत दास के ट्रस्ट के मुख्य न्यासी व लॉर्ड श्री कृष्णा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान सिंह प्रयासरत है।
वह अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि नेंवादा बाबा बाजार अयोध्या का शैक्षिक विकास करने के लिए शीघ्र ही बाबू शिवराम सिंह लॉ कॉलेज व डिग्री कॉलेज की स्थापना भविष्य में करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से समाजसेवी रतिपाल यादव, देवतादीन यादव, राज नारायण यादव, रामनेवाज यादव, पं0 अंजनी तिवारी, पं0 उमाकांत तिवारी, पं0 बबलू पाण्डे, डा0 वसीम अहमद, राजेश यादव, रामपाल यादव, रामकुमार श्रीवास्तव, ठाकुर कुन्नू सिंह, देवराज यादव, पं0 केसरी तिवारी, मो0 इसरार व नागेन्द्र यादव और तुलसीराम यादव आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।