शिक्षा से ही परिवार,समाज, एवं राष्ट्र की उन्नति सम्भव – वीरेन्द्र तिवारी।

तिलोई -अमेठी। बी एम एस कालेज एवं फार्मेसी, में ब्लाक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वीरेन्द्र तिवारी- जिलाध्यक्ष ,प्रधान संघ अमेठी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन करके कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह – अध्यक्ष ने किया।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।मो० सईद खान ए आर पी ने उन्मुखीकरण कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वीरेन्द्र तिवारी- जिलाध्यक्ष ने प्रधान, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा, कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी होती है। इसलिए अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है, बच्चे शिक्षित होंगे,तो आकर्षक व सुन्दर समाज एवं राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा,और व्यवस्थित व सुन्दर ढंग से जीवन जी सकेंगे, शिक्षकों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

सम्मानित प्रधानों से कहा कि आप सब अपने ग्राम पंचायत के विद्यालयों को कायाकल्प से संतृप्त करें,और आकर्षक वातावरण का सृजन करें। धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने कहा,हम सभी प्रधान व प्रबंध समिति के अध्यक्ष से समन्वय बनाकर विद्यालय को आकर्षक व सुन्दर वातावरण का सृजन करें,और ससमय विद्यालय पहुंचकर बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में सराहनीय कार्य करें,और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।

रमाकांत मौर्य-महामंत्री ने विद्यालय प्रबंध समिति के दायित्वों व कर्तव्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी,और शिक्षकों को धरातल पर आ रही समस्याओं से रूबरू कराया।देवी शरण बाजपेई – प्रधान ने शिक्षकों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक राम किशन कश्यप – खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों, प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों एवं प्रधानाध्यापकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधानों में अमिता गौतम,प्रदीप सिंह,अजय सिंह, मोनू जायसवाल, आनन्द सिंह, अभिमन्यु वर्मा,देव नरायन वर्मा, उमेश मिश्र,दशरथ,ए आर पी माधवेन्द्र प्रताप सिंह,शोभा शरन, प्रधानाध्यापकों में अतुल श्रीवास्तव,शालिनी सिंह, शशि कुमारी सिंह,देशराज पाल, रमेश सिंह, राजेश मिश्र, गुरु चरन, वीरेन्द्र भारती, अमृता जायसवाल, आराधना सिंह , रश्मि सिंह,अजरा प्रवीन,शीबो,रोली श्रीवास्तव, पद्मावती,नदीम अब्बास रिजवी,सरोज सिंह, अमित कुमार वर्मा,विजय सिंह, अनुराग,विजय विक्रम सिंह, चन्द्रजीत यादव,पवन मिश्र, बृजराज शुक्ला, संतोष तिवारी, कामता दीक्षित, यतीन्द्र मोहन वैश्य, दिलीप सिंह,अनवरी निशा,प्रज्ञा सिंह, गोपाल शंकर मिश्र,शिव पूजन मिश्र, शालिनी सिंह,आरती सिंह प्रकाशनी गुप्ता, मोनिका मिश्रा, एवं शुभम मिश्रा- कम्प्यूटर आपरेटर,मशहूर अहमद – एकाउंटेंट उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button