बाराबंकी। इण्डियन स्टूडेंट पॉवर द्वारा विगत कई वर्षों से ग्रामीण स्तर पर चल रहे विद्यालयों के यूपी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित कर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जैदपुर के द मॉर्डन एकेडमी जैदपुर, व मुंशी राम आसरे स्मारक शिक्षण संस्थान जैदपुर के बच्चों को सम्मानित करने पहुंचे संगठन के संरक्षक, भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने प्रदेश स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली दिव्यांशी वर्मा, जिले स्तर की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली आरुषि पटेल को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। तथा विद्यालय के टॉप 10 विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए श्री पंकी ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण शिक्षा के महत्व पर लगातार जोर दिया जा रहा है क्योंकि आज समाज में बहुत से सामाजिक मुद्दे शिक्षा की कमी के कारण पैदा हो रहे है। जिसमें असमानता, धार्मिक भेदभाव और जेंडर जैसी प्रमुख समस्याओं आम रूप से देखी जा सकती है। ग्रामीण समाज में अगर शहरों की तरह ही आधुनिक शिक्षा का व्यापक प्रसार हो तो ग्रामीण क्षेत्रों का भी तेजी से विकास हो सकता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पलायन को भी रोका जा सकता है। आज उचित शिक्षा और संसाधन की कमी के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों से हर दिन लाखों युवा छात्र अपना घर छोड़ कर अच्छे जीवन और आधुनिक शिक्षा की तलाश में शहर की ओर जा रहे है। जब तक ग्रामीण शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं होगा तब तक उस समाज के लोगों का समग्र विकास संभव नहीं है इसलिए भी ग्रामीण समाज में शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जिसका परिणाम हम आज देख रहे हैं ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी आज प्रदेश में अपने गांव व विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं।
संगठन अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही एक व्यक्ति अपना और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकता है। एक शिक्षाविहीन व्यक्ति न ही अपना जीवन सही से व्यतीत कर पाता है और न ही वह अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो पाता है। लेकिन एक शिक्षित व्यक्ति सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और धार्मिक ज्ञान को प्राप्त कर न केवल अपना जीवन का साकार करता है बल्कि दूसरे लोगों का भी मार्गदर्शन करता है।
इस अवसर पर संगठन के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राघवेंद्र सुमन, आईटी सेल प्रभारी अर्जुन धीमान, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, मोनू वर्मा, मुंशी राम आसरे स्मारक शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन राजपूत, द मॉर्डन एकेडमी के प्रबंधक राजेश वर्मा सहित संगठन के अन्य लोगों ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।