रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम चार घंटे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। इस बीच ईडी के अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ फाइल लेकर पहुंचे हैं। पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री आवास के अंदर जाने नहीं दिया गया है। ईडी के अधिकारियों के हाथ में कई फाइल है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन फाइलों के आधार पर मुख्यमंत्री से आगे भी पूछताछ होगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर एक बजकर छह मिनट पर ईडी की टीम भारी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी। इसके बाद ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास के समीप सीआरपीएफ के जवान को भी काफी संख्या में पहुंचे हैं।