निलंबित आशुलिपिक के कारनामे की एडी आजमगढ़ करेंगे जांच

राज्यपाल के प्रोटोकाल में मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने का मामला
सीएमओ आशुलिपिक को पहले ही कर चुके सस्पेंड

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रोटोकाल में मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के मामले में एडी आजमगढ़ जांच करेंगे। रविवार को इसकी जानकारी सीएमओ डाॅ. विजयपति द्विवेदी ने दी। सीएमओ ने बताया कि इस मामले में आशुलिपिक को पहले ही निलंबित करते हुए एडी कार्यालय आजमगढ़ से अटैच कर दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में बीते 26 नवंबर को पांचवें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भाग लिया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आशुलिपिक बृजेश कुमार ने उनके प्रोटोकाल में लगने वाली मेडिकल टीम में मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी। इसकी जानकारी होने पर सीएमओ डाॅ. विजयपति ने मामले की जांचोपरांत सही पाए जाने पर आशुलिपिक बृजेश कुमार को निलंबित कर एडी कार्यालय आजमगढ़ से संबद्ध कर दिया था। अब इस मामले में सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने रविवार को जानकारी के ​देते हुए बताया कि मामले की जांच एडी आजमगढ़ करेंगे।

Related Articles

Back to top button