विकास कार्यों को अधिकारी व कर्मचारी लगा रहे ग्रहण

लोनिवि में टेंडर के नाम पर कागजों में हेरफेर कर किया जा रहा खेल

तमाम शिकायतों व कमियों के बाद भी मनचाहों को दे रहे हैं टेंडर

बलिया। केंद्र व राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने की मंशा पर यहां लोक निर्माण विभाग में कुंडली मारकर बैठे अधिकारी व कर्मी ही पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। हालात है कि यहां विभाग में अंदरखाने अधिकारी व कर्मी कागजों में हेरफेर कर मनचाहे ठेकेदारों को टेंडर का आवंटन कर दे रहे हैं। इस तरह की स्थिति में जहां विकास कार्य ठप पड़े हैं तो जिले के ठेकेदारों में भी आपसी तनातनी की स्थिति बनी है। पूर्व के मामलों को छोड़ दें तो अभी तत्काल ही शंकरपुर से हनुमानगंज मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आए टेंडर में विभागीय अधिकारी खेल करने पर उतारू हैं। ऐसे में इसे लेकर करीब एक माह से टेंडर की प्रक्रिया रूकी पड़ी है। इसके निविदा में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ठेकेदारों पर साक्ष्य के साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन बावजूद इसके विभाग अपने मनचाहे ठेकेदार को काम देने के लिए उतारू हैं।

उक्त कार्य के लिए टेंडर डालने वाले एक फर्म श्री साईं शक्ति ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर दूसरे फर्म पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।बावजूद इसके इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मामले में फर्म ने दूसरे फर्म पर फर्जी कागजात लगाने व अन्य कई गड़बड़ी किए जाने से संबंधित साक्ष्य भी दिए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले में लीपापोती करने पर अमादा हैं। इसमें साईं शक्ति फर्म ने दूसरे फर्म के विरूद्ध टेंडर में गलत बैलेंस शीट लगाने, महत्वपूर्ण कागजातों में कूटरचना करने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आरोप है कि विभागीय अधिकारी आपसी मिलीभगत कर अपने मनचाहे फर्म को टेंडर देने की जुगत में लगे हैं। इस तरह के हालात में यहां विकास कार्यों पर ग्रहण की स्थिति ही बनी है।

Related Articles

Back to top button