भूकंप से तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हुई

काबुल। पश्चिमी अफगानिस्तान में 24 घंटे पहले शनिवार को आए भूकंप से भारी तबाही हुई है। भूकंप से हेरात प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में साझा की गई है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

तालिबान प्रवक्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफगानिस्तान के पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप में लगभग 2,000 लोग मारे गए हैं। ईरान सीमा के पास सबसे ज्यादा विनाश हुआ है। लोग अभी भी मलबे के ढेर में फंसे हुए हैं।

अफगानिस्तान के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार दोपहर सबसे पहले 12:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद 12ः19 बजे 5.6 तीव्रता और 12.42 पर तीसरा भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 दर्ज की गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र हेरात से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। दोपहर 11 से एक बजे के बीच 4.6 से 6.3 तीव्रता के कुल पांच झटके आए।

Related Articles

Back to top button