दुष्कर्मी भाई खुलेआम दें रहा धमकी, बोला सीओ, एएसपी व राज्यमंत्री संरक्षण रिकार्डिंग वायरल

दुष्कर्म व जानलेवा हमला मुकदमें में है नामजद

कोठी। किशोरी से दुष्कर्म व भाई जानलेवा हमला मुकदमें नामजद आरोपी भाई गिरफ्तारी नहीं होने से लोग डरे सहमे है। खासकर पीड़ित परिवार आक्रोशित हैं। क्योंकि खुलेआम वह लोगों धमका रहा है। इसकी एक वॉइस रिकॉर्डिंग इंटरनेट पर वायरल है। जिसमे वह पुलिस उच्चाधिकारी व राज्यमंत्री संरक्षण बता रहा। जो कल तक पुलिस कार्रवाई संतुष्ट थे। उनमे तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आखिरकार 72 घंटे बाद पुलिस उसके भाई गिरफ्तारी क्यों नहीं है। उधर, गुरुवार इंस्पेक्टर ने दुष्कर्मी पर एक और केस दर्ज कराया है।
यह है मामला: असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 मई रात हिस्ट्रीशीटर युवक विनय कुमार मिश्र उर्फ नेपाली पुत्र अशोक मिश्र पड़ैसी घर में घुसकर चाकू दम पर 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया। चीखपुकार पर भाई पहुंचा तो उसे फावड़ा मारकर लहूलुहान कर दिया। जो ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती हैं। इंस्पेक्टर असंद्रा अरुण सिंह ने किशोरी बड़ी मां तहरीर पर विनय मिश्र व उसके भाई पवन कुमार मिश्र पुत्रगण अशोक मिश्र के विरुद्ध धारा 458, 307, 376, 506 व लैंगिक अपराधों से बालकों संरक्षण अधिनियम 2012 (3/4) यानि पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। वांछित विनय को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार उसके कब्जे से हमला प्रयुक्त फावड़ा, चाकू, तमंचा व कारतूस बरामद किया। उपरोक्त घटनाक्रम में इंस्पेक्टर असन्द्रा ने गुरुवार हिस्ट्रीशीटर युवक विनय मिश्र के विरुद्ध धारा 307, 224 व शस्त्र अधिनियम तहत केस दर्ज कराया है। इतने खूंखार व शातिर अपराधी का मुकदमें नामजद भाई पवन मिश्र खुलेआम घूम रहा है। शुक्रवार क्षेत्र में सम्मानित व्यक्तियों को धमका रहा था। इसका एक वॉइस रिकॉर्डिंग इंटरनेट पर वायरल है। जिसमे स्वयं को पत्रकार बताते हुए धमकी भरे लहाजे में कह रहा है कि उसे सीओ रामसनेहीघाट, एडिशनल एसपी व राज्यमंत्री सतीश शर्मा का संरक्षण प्राप्त है। मैं तुमको देख लूंगा। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से गांव में आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि दोनों भाइयों आतंक से ग्रामीण त्रस्त थे। वह डरे सहमे घरों में दुबके है। उनका कहना है कि 72 घंटे बाद उसकी गिरफ्तारी आखिर क्यों नहीं है। पुलिस पर सवालिया निशान है‌‌। वायरल रिकॉर्डिंग में कहीं जा रही बातों को वह सत्य मान रहे है। वह तरह -तरह चर्चाएं कर रहे है‌।

Related Articles

Back to top button