खेलते समय नहर में गिरा मासूम, तलाश के लिए जुटे गोताखोर

  • थाना मुस्करा के दामूपुरवा गांव का मामला, परिजन बेहाल
    हमीरपुर :
    थानाक्षेत्र मुस्करा के दामूपुरवा गांव में खेलते समय एक मासूम नहर में जा गिरा। जिसकी तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नही लगा है। इस घटना से गांव के सैकड़ों ग्रामीण नहर किनारे मौजूद हैं। वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं। इस घटना से मृतक बच्चे के परिजन बेहाल हैं।
    ग्राम दामूपुरवा निवासी सुरेश साहू पुत्र महेश्वरीदीन साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे उसके भाई शंकर साहू का पुत्र रोहित उर्फ बंटी अपने बड़े भाई 11 वर्षीय बाबू व नौ वर्षीय चचेरे भाई प्रिंस के साथ नहर की पटरी पर खेल रहा था। तभी खेल-खेल में अचानक रोहित नहर में जा गिरा। घर पहुंचे भाई ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं गांव के चौकीदार ने डायल 112 को फोन करके मासूम के नहर में गिरने की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने इस घटना की सूचना सिंचाई विभाग के एसडीओ को दी। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने नहर के आगे बने माइनर क्षेत्र से चिल्ली गांव की ओर जाने वाली नहर के फाटक बंद कराकर रोहित की तलाश शुरू कर दी। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि बच्चे को खोजने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। जो बच्चे की तलाश करने में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नही मिला है। इस घटना से बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button