नई दिल्ली। इन त्योहारों पर ज्यादातर लोग अपने घर के लिए सफर करते हैं. हालांकि, रेलवे इसके लिए हर साल कई सारी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. लेकिन क्या हो अगर आपको ट्रेन में कंफर्म बर्थ न मिले? ऐसे में आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. Indian Railways अपने पैसेंजर्स को इन्ही परेशानियों से बचाने के लिए VIKALP का ऑप्शन लेकर आई है. ये एक ऐसी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते ये फीचर कैसे काम करता है और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं.
रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए 2015 में इस विकल्प स्कीम को शुरू किया था. इस स्कीम में पैसेंजर ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं. ऐसा करने से उनके कंफर्म टिकट पाने के चांसेज बढ़ जाते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराती है.