मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र में चुनाव वाले दिन यानी 17 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर सलमान की हत्या के बाद अब शिवपुर जिले में हुई हत्याकांड में भी चुनावी एंगल सामने आ रहा है।
फर्जी वोट को लेकर हुआ था हंगामा
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकरमपुर गांव में हुए हत्याकांड में चुनावी एंगल भी निकल कर सामने आया है। बताया जाता है कि चुनाव के दौरान फर्जी वोट को लेकर दोनों समाजों के बीच विवाद देखने को मिला था। इस घटनाक्रम के बाद ही नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया।
तीन की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि हम मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चुनावी एंगल सामने आने के बाद पुलिस अब इस एंगल से भी वारदात की जांच कर रही है।
भाजपा नेता ने हत्या की ये बताई कहानी
इस घटना को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतनवाड़ा जसपाल सिंह बैस ने कहा कि मृतक आशा का बेटा राजेंद्र भदौरिया भाजपा का एजेंट था। चुनाव वाले दिन उसने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में दो फर्जी वोटरों को वोट करने से रोकने की कोशिश की थी। इसी बात से नाराज कुशवाहा समाज के लोग एकजुट होकर भदौरिया परिवार के घर पर टूट पड़े।
जिंदा जलकर एक व्यक्ति की मौत
इस दौरान इन लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी, जिसमें जिंदा जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में घायल हुए बाकी के दो लोगों को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक राजेंद्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में भी इस बात का उल्लेख किया है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से किनारा कर रही है। मामले की जांच में जुटी पुलिस।