‘डंकी’ और ‘सालार’ के आगे मजबूती से टिकी हुई है ‘एनिमल’

नई दिल्ली। रणबीर कपूर के लिए बीता साल काफी अच्छा साबित हुआ। 2023 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं और दोनों ही मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े।

तू झूठी, मैं मक्कार ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए शानदार बिजनेस किया था, तो वहीं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। ‘एनिमल’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है।

हालांकि, ‘डंकी’ और ‘सालार’ के बीच फिल्म ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। एनिमल ने साल बीतने के साथ ही एक बड़ा इतिहास बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।

33वें दिन मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ ने की इतनी कमाई
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार हुई थी। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म ने सफलता का परचम लहराया। एक महीना बीतने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी जरूर हो गयी है, लेकिन अब भी फैंस की दीवानगी को देखते हुए कई थिएटर्स में फिल्म लगी हुई है।

सोमवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 1.37 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस मूवी ने मंगलवार को लाखों में कमाई की। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल ने मंगलवार को 33वें दिन 6 लाख का हिंदी भाषा में बिजनेस किया। तमिल भाषा में फिल्म का बिजनेस 1 लाख और तेलुगु में 3 लाख का हुआ। सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 15 लाख का हुआ है।

बीते साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी दूसरी फिल्म
बॉबी देओल-रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बीते साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी है। इस फिल्म ने टाइगर 3 और गदर 2 के साथ-साथ शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के कलेक्शन को भी क्रॉस कर दिया है।

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने इंडिया में टोटल नेट 547.02 करोड़ की कमाई कर ली है। हिंदी भाषा में मूवी की कमाई 496.64 करोड़, तमिल में 4.89 करोड़ और तेलुगु में 44.65 करोड़ की 33 दिनों में कमाई हुई है।

Related Articles

Back to top button