हमीरपुर : कानपुर सागर हाईवे पर सोमवार की सुबह कोहरे के चलते दो डंफरों की आमने-सामने भिड़ंत में दो चालक व एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भेज दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को राजमार्ग से हटवा वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
सोमवार की सुबह घने कोहरे के चलते कानपुर सागर हाईवे स्थित मौदहा व इंगोहटा के बीच आमने-सामने दो डंफरों की भिड़ंत हो गई। बीच हाईवे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों के होने के चलते राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों डंफरों के घायल चालको नीरज 20 वर्ष पुत्र रमेश निवासी मवैया व विपनेस 22 वर्ष पुत्र लल्लू निवासी उन्नाव तथा खलासी लवकुश 22 वर्ष पुत्र राजबहादुर निवासी उन्नाव को लहू लुहान हालत में सरकारी अस्पताल मौदहा भेज दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को राजमार्ग से हटवा वहां एक घंटे से अधिक जाम में फंसे वाहनों का आवागमन शुरू कराया। आगे निकलने की होड़ में वाहनों के आड़े तिरछे घुसने के चलते वाहनों का राजमार्ग में आवागमन शुरू कराने में इस ठंड में पुलिस के पसीने छूट गए।
वही सरकारी अस्पताल में नीरज की हालत नाजुक होने के चलते उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मुख्यालय रेफर कर दिया गया।