दिल्ली में ठंड की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी,

नई दिल्ली। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट के संचालन भी असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट से चल रही है। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि घने कोहरे की वजह से मंगलवार को दिल्ली आने वाली अब तक 14 ट्रेनें प्रभावित हुए हैं।

दिल्ली में देरी से पहुंचने वाली ट्रेन
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति
इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज
आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला
गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस
हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस
खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस

मानों के संचालन में भी देरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से 30 विमानों को लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी हुई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ विमानों को डायवर्ट किए जाने की संभावना है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 12 उड़ानें जयपुर, लखनऊ की ओर डायवर्ट की गईं।।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
धवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। बीते दिन घने कोहरे के कारण सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक आइजीआइ एयरपोर्ट के पास दृश्यता महज 50 मीटर रही। इससे उड़ाने प्रभावित हुईं।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन सुबह में अति घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है। इसलिए मौसम विभाग ने बुधवार के लिए आरेंज अलर्ट और बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

तमिलनाडु में कई ट्रेनों की संचालन की गई रद्द
पिछले कुछ दिनों पहले तमिलाडु के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई थी। राज्य में भारी बारिश की वजह से ट्रेन की संचालन पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। कई जगहों पर पटरी टूटने की भी खबर सामने आई। तिरुनेलवेली और तिरुचेंदुर सेक्शन के सेदुंगनल्लूर -श्रीवैकुंटम स्टेशनों में पटरियों की मरम्मत की जा रही है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों की संचालन बाधित हुई है।

Related Articles

Back to top button