हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर परियोजना अधिकारी डूडा खालिद अंजुम ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के ईओ से स्पष्टीकरण मांगा है।
परियोजना अधिकारी डूडा खालिद अंजुम ने बताया कि स्थानीय निकायों में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) के अंतर्गत वेंडर्स एवं उनके परिवार के सदस्य को अन्य विभागों से संचालित आठ योजनाओं से जोड़ने संबंधी 5556 प्रोफाइलिंग का कार्य का लक्ष्य 31 दिसंबर तक पूरा कराया जाना था। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने जब इसकी प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया तो लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 1761 की प्रोफाइलिंग का कार्य किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी निकायों की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कम प्रगति पर संबंधित निकायों के अधिशाषी अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही तीन के दिन भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।