रिश्तों के बंधन में धर्म आड़े नहीं आता, कच्चे धागों का बंधन धर्म से परे

वाराणसी । रक्षाबंधन पर्व पर गुरुवार को सुभाष भवन, लमही में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में सुखद नजारा दिखा। विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त पहल पर जुटीं मुस्लिम बहनों ने जहां तिलक और आरती कर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव की कलाई पर राखी बांधी वहीं हिंदू बहनों ने मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा को तिलक कर आरती उतारी और राखी बांधी। बहनों ने संदेश दिया कि रिश्ते धर्म से परे हैं और यह त्योहार केवल रिश्तों को मजबूत बनाने वाला है। महिलाओं को सुरक्षा देने वाला है और बहनों के स्वाभिमान और सम्मान को बढ़ाने वाला है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि हम संबंधों में जीने वाले हैं। धर्म और जातियों के नफरत को संबंध द्वारा ही खत्म किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना भारतवंशी, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी, डॉ. मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, नगीना बेगम, पूनम, सरोज, गीता, सुनीता, प्रियंका, खुशी भारतवंशी, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी ने भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button