पीलीभीत। औषधि निरीक्षक पीलीभीत नेहा वैश द्वारा पूरनपुर थाना जनपद पीलीभीत अन्तर्गत सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल प्राप्त से प्राप्त दिशा निर्देश पर अलग अलग कई मेडिकल स्टोरो पर छापामार कार्यवाही की गयी।सरोज मेडिकल एजेंसी पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय व दवाओ से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी। दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित प्रतिष्ठान स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए व निरीक्षण के दौरान दो अन्य प्रतिष्ठान कादरी मेडिकल स्टोर व पांडेय मेडिकल एजेंसी पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी। दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित प्रतिष्ठान स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए। मौके पर चार संदिग्ध दवाओं के नमूनों को प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये गए हैं।उक्त जानकारी नेहा वैश औषधि निरीक्षक पीलीभीत ने दी है।