मानदेय न मिलने से परेशान स्वास्थ्य विभाग के चालकों ने सौंपा प्रार्थना पत्र

हमीरपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात वाहन चालकों ने डिप्टी कलेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर मानदेय दिलाने की मांग की है। ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।

सीएमओ कार्यालय में तैनात चालकों ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र डिप्टी कलेक्टर को सौंपते हुए बताया कि जुलाई 2018 से वह लोग मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सेवा प्रदाता के माध्यम से वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं। 10 नवंबर 2023 को मानदेय की मांग करने पर सभी वाहन चालकों का उपस्थिति रजिस्टर से नाम हटा दिया गया और बिना किसी आदेश के कार्यालय में न आने के लिए कहा गया। चालकों ने बताया कि 2022-23 के माह सितंबर व अक्टूबर व वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह जनवरी 2023 से अभी तक मानदेय का भुगतान नही किया गया। जिससे वह परेशान हैं। चालकों ने मानदेय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर अश्वनी मिश्रा, कुलदीप सिंह, सुशील कुमार, अखिलेश, संदीप सैनी, मूलचंद्र, राजू, अरविंद, कमलेश मनोज मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button