नए परिवहन कानून को लेकर चालकों ने किया चक्का जाम, आम जनता परेशान,पेट्रोल और डीजल की हुई कमी

नई दिल्ली: हिट एंड रन को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवर्स देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं और इनकी हड़ताल का आज मंगलवार (02 जनवरी) को दूसरा दिन है. विरोध प्रदर्शन में ट्रक डाइवर्स और डंपर्स चालकों ने चक्का जाम कर दिया है जिसकी वजह से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि देश में कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल की भारी कमी हो गई है.

इन ड्राइवर्स का कहना है कि कानून को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि ये गलत है. इसी मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. ट्रक चालकों ने सड़कों पर अपने-अपने ट्रक खड़े करके चक्का जाम कर दिया.

हिट एंड रन के नए कानून में ऐसा क्या है?

दरअसल, केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर हाल ही में नए कानून बनाए. इसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर या बस चालक किसी शख्स को कुचलकर भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा हो सकती है. इसके अलावा उसके ऊपर लाखों रुपयों का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखा गया है. इससे पहले आरोपी ड्राइवर को कुछ दिनों के भीतर जमानत मिल जाती थी. हालांकि पुराने कानून में भी 2 साल की सजा का प्रावधान था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 साल कर दिया.

चालकों ने किया चक्का जाम, आम जनता परेशान

इस कानून को लेकर ड्राइवर्स में जबरदस्त गुस्सा है. इन लोगों का कहना है कि ये सरासर गलत है. सरकार को ये कानून वापस लेना चाहिए. ट्रक चालकों की हड़ताल का असर नवी मुंबई स्थित एपीएमसी सब्जी मार्केट पर भी पड़ता देखने को मिला. आम तौर पर एपीएमसी मार्केट में हर रोज 600 से 700 ट्रक सब्जियां सप्लाई होती थीं, लेकिन आज केवल 500 गाड़ियां मार्केट में पहुंची हैं.

होलसेल विक्रेताओं का कहना है के सप्लाई न होने के कारण सब्जियों के दर में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा छत्रपति संभाजी नगर के गांधी इलाके में ट्रक ड्राइवरों ने सड़क जाम कर दी. जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की बड़ी कतारें लग गईं. ठाणे में आज सुबह से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कमी बताई जा रही है. तीन पेट्रोल पंपों पर ईंधन भराने के लिए वाहन चालकों की भीड़ देखी गई.

वाहनों की हड़ताल के कारण और कल रात से ईंधन नहीं आने के कारण अब कई पेट्रोल पंपों पर डीजल और सीएनजी पंपों पर लाइनें देखने को मिल रही हैं. पेट्रोल पंप के बाहर डीजल है पेट्रोल नहीं का नोटिस लगा दिया गया.

Related Articles

Back to top button