सूरतगंज बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के कंपोजिट विद्यालय में छात्र की पिटाई करने वाली शिक्षिका व उनके ड्राइवर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि पुलिस चौकी सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी प्रथम के कुतलूपुर कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षिका उर्मिला राय व उनके ड्राइवर विष्णु के द्वारा बीते 4 नवम्बर को इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले कुतलूपुर के 8 वर्षीय छात्र के द्वारा उनकी कार छूने से नाराज़ दोनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके कारण मासूम का जबड़ा हिलने के साथ आगे का दांत भी टूट गया था।
मासूम की बेरहमी से पिटाई के बाद जब परिजन विद्यालय पहुंचे तो उनसे भी उक्त दोनों लोगो ने अभद्रता की थी। जिस पर पीड़ित छात्र के पिता कमलेश कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। परंतु दो दिन बीत जाने के बाद भी मुकामी पुलिस ने ड्राइवर और अध्यापिका पर शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके उपरान्त पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकार फतेहपुर रघुवीर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी मुकामी थाने को मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे । जिस बाबत पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो अध्यापिका का इन सब विवादों से पुराना नाता है , कुछ महीने पूर्व विद्यालय में ड्यूटी के दौरान सो रही अध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस संबंध में शिक्षिका ने वीडीओ वायरल करने का आरोप लगाते हुए इसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंचानन पर रामनगर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा भी पंजीकृत कराया था।
ज्ञात हो कि 24 जुलाई 2023 को ग्रामीणों ने अध्यापिका उर्मिला राय के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित 10 बिंदुओं पर शिकायत विभाग से शिकायत की थी। इसी दौरान 28 जुलाई को विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंचानन ने भी विभाग से अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विभाग के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या की अगुवाई में तीन खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ जांच 28 जुलाई को की गई थी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय कुमार राय के सजातीय होने के कारण जांच न प्रभावित हो इसलिए उन्हे इस जांच टीम से दूर रखा गया था। परंतु फिर भी खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज जांच के दौरान 28 जुलाई 2023 को मौके पर मौजूद रहे। जिस जांच में अबतक विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं किया जो जांच सवालों के घेरे में है। कि आखिर विभाग की कौन सी ऐसी मजबूरी रही कि अब तक उक्त मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। हालाकि चर्चा यह भी है कि अध्यापिका के पति लखनऊ सचिवालय में उच्च पद पर पदासीन होने के नाते और खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज के सजातीय होने के कारण जांच प्रभावित हुई है। प्रधानाध्यापिका के हौसले बुलंद हैं पूर्व में भी उक्त प्रधानाध्यापिका एक छात्रा को बुरी तरह पिट चुकी है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंचानन और सहायक अध्यापक रविकांत राजन के खिलाफ 21 जुलाई को रामनगर थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद अध्यापिका ने 31 जुलाई को प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक रविकांत राजन के खिलाफ दोबारा शिकायत की। जिसकी जांच चौकी इंचार्ज संदीप दुबे सूरतगंज ने महिला पुलिस बल के साथ की थी। जिसकी जांच विचाराधीन है। जिसके बाद सहायक अध्यापिका ने 07 अगस्त को महिला आयोग में शिकायत की जिस मामले की जांच 23 अगस्त को फतेहपुर क्षेत्राधिकारी ने की जिसमे शिकायत बेबुनियाद पाई गई। इन दिनों क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि विद्यालय की महिला अध्यापिका उर्मिला राय का विवादों से पुराना नाता है कभी शिक्षक कभी छात्रों और कभी ग्रामीणों से इनका विवाद बना रहता है। उक्त अध्यापिका के कारण विद्यालय शिक्षा का मंदिर कम विवादों का अखाड़ा अधिक नजर आता है।