हमीरपुर : हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपदीय बैठक का आयोजन गोपाल स्वीट सभागार हमीरपुर में किया गया। बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के दलों का गठन व पंजीकरण, बीएड एवं डीएलएड का अनिवार्य इंट्रोडक्टरी कोर्स शिविर, विद्यालय में समय से प्रगतिशील प्रशिक्षण प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति अवार्ड की परीक्षा संपन्न कराना, प्रत्येक वर्ष स्काउट गाइड रैली आदि को विस्तार रूप से संचालित कराना, एडवेंचर प्रशिक्षण केंद्र पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डा.सुरेश कुमार नेत्र चिकित्सक उपस्थित रहे। बैठक के अध्यक्षता प्राणेश सिंह एडवोकेट ने की। बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव किया गया l जिसमें सर्वसम्मति से जिला आयुक्त स्काउट डा. सुरेश कुमार, मुख्य आयुक्त प्राणेश सिंह एडवोकेट प्रबंधक नई दिल्ली पब्लिक स्कूल हमीरपुर, मुख्यालय आयुक्त जलीस खान, जीके द्विवेदी, उदय प्रजापति प्रधानाचार्य लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के साथ जिला संगठन आयुक्त मान सिंह एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त का गणेश पाल को पदभार दिया गया। बैठक में संस्था के संरक्षक विनय कुमार चंदेल एवं विवेक मिश्रा व उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं गणेश गुप्ता के साथ अरुण भदौरिया, रमाकांत पांडेय, जगदीश, विनय सोनकर, अरविंद, अखिलेश शुक्ला उपस्थित रहे।