बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय में डॉक्टर डे

पीलीभीत। शासन के निर्देशानुसार आज विद्यालय में आए सभी बच्चों का स्वागत किया गया उनका फूल मलाई पहनाई गई उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार द्वारा सभी बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया गया और उनको बहुत सारी शुभकामनाएं दी गई कि वह आगे बड़े खूब पढ़ाई करें।खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने बच्चों का तिलक किया।विद्यालय मैं आज 82 बच्चे उपस्थित थे। मिड डे मील में बच्चों को विशेष पकवान खीर भी खिलाई गई।रोटरी क्लब पीलीभीत ने विद्यालय में डॉक्टर डे बनाया और सभी बच्चों का डेंटल चेकअप किया और आई चेक अप भी किया उन्होंने कई बच्चों को तोहफे भी दिए।विद्यालय को कई प्रकार से सजाया भी गया सभी बच्चे आज विद्यालय जाकर अत्यंत खुश दिखाई पड़े सभी बच्चों का स्वागत सत्कार देख कर सभी अभिभावक भी बहुत प्रसन्न हुए बच्चों को बताया गया कि अब उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आना है और साथ ही उनके माता पिता के खाते में डीबीटी भी आने पर उनको यूनिफार्म आदि खरीदना है।इस अवसर पर समस्त स्टाफ व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button