मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने चुनाव तैयारियों को लेकर की समीक्षा, बोली.. स्थिति संतोष जनक, तैयारियों मे जिला अपडेटेड

-क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने का किया आह्वान

उन्नाव। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा करने गुरुवार को लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा जिले में पहुंचे। पन्नालाल सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान स्ट्रांग रूम , पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल , संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथ , मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को लेकर अफसरों से सवाल जवाब किये । जिसके बाद कमिश्नर ने संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों को जायजा लिया । इस दौरान आस पास के क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने का आह्वान किया। जनपद में लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है। अधिकारियों ने चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है ।

जिसको लेकर गुरुवार को मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि मतदान का दिन करीब आ रहा है। ऐसे में सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करे। मंडलायुक्त ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर बिजली, पानी, वाहन पार्किग, सचल शौचालय, हेल्प डेस्क, छाया, लाउडस्पीकर आदि से सम्बन्धित जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की गई । वहीं अधिकारियों ने स्ट्राॅगरूम, सी एण्ड डी कैटेगरी के ईवीएम भण्डारण हेतु स्ट्राॅगरूम, मतगणना व्यवस्था, बूथों पर रैम्प, शौचालय, लाईट, पंखा, पानी, छाया, बैरीकेटिंग एवं साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की समीक्षा, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी टीमों से सम्बन्धित समीक्षा, वोटर गाईड/वोटर स्लीप व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर, कार्मिक प्रशिक्षण, सी-विजिल एप, कन्ट्रोलरूम सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई । मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बनाये गये नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियो, बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं छोटे बच्चों वाली महिलाओं को मतदान कराने में वरीयता दी जाए । बूथों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । मिडिया से बातचीत मे कमिश्नर रोशन जैकब ने बताया कि पोलिंग सेंटर की तैयारी, मतदान कारकों के टीम जोन के प्रशिक्षण और उसमे ईवीएम सिक्योरिटी प्लान, और उसमे हमारे चुनाव वोटरलिस्ट,बीएलओ सहित चुनाव को लेकर जो भी विभिन्न पहलु है क्या क्या तैयारी है उसकी समीक्षा की गयी है। स्थिति संतोष जनक है तैयारियों मे जिला अपडेटेड है। इस दौरान आईजी तरुण गाबा ने निर्देशित किया की जनपद की सीमाओं से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। आईजी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की शराब/जहरीली शराब के मामलों पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए । वीवीआईपी कार्यक्रमों में पुलिस फोर्स के द्वारा कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए । वहीं मंडलायुक्त ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल अग्निशमन प्रशिक्षण केन्द्र दोस्ती नगर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को रवानगी स्थल की व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये ।

Related Articles

Back to top button