डीपीआरओ के साथ उपनिदेशक निदेशालय पं राज ने किया निरीक्षण दिए सख्त निर्देश

देवा बाराबंकी। सोमवार को उपनिदेशक निदेशालय पं राज एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा विकासखंड देवा के अंतर्गत आने वाली दो ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया।
देवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पवैयाबाद और खनवाहा का उपनिदेशक निदेशालय पं राज एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्रा पं पवैयाबाद में मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना से प्राप्त धनराशि से करायें गये कार्य का निरीक्षण किया । शासन द्वारा ज़ारी गाइड लाइन के विरुद्ध पञ्चायत सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत पवैयाबाद में कार्य कराया जा रहा था जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ज़िला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने सम्बंन्धित सचिव को सख्त निर्देश देते हुए फटकार लगाई और अभिलेख सहित जिले पर उपस्थित होने को कहा गया। तथा पवैयाबाद में SLWM है करायें गये RRC का भी निरीक्षण किया सेंटर संचालित होते पाया गया जिस पर समूहों को जोड़ने का निर्देश दिया गया । तदोपरान्त ग्रा पं खनवाहा में निर्माणाधीन अन्तेष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया जिसे किसी भी दशा में 10 फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए इस मौके ग्राम प्रधान उमेश रावत ,सचिव सुरेश रतन खंड प्रेरक एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंभू नाथ पाठक देवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button