सीतापुर। तंबौर ।कस्बे में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में दर्जनों प्राइवेट अस्पताल,नर्सिंगहोम व प्रसव केंद्र अवैध रूप से संचालित किये जा रहे है।इस संबंध में अख़बारों में लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते कार्यवाही नहीं हो पा रही है।इस संबंध में समाजसेवी इंजीनियर नुसरत अली ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र व जनसुनवाई के माध्यम से अवगत कराया है कि योगी सरकार आम जनमानस के स्वास्थ्य की सेवा को बेहतर बनाने को लेकर रात दिन अग्रसर व सजग है।वहीं तहसील लहरपुर के कस्बा तंबौर में दर्जनों अवैध व मानक विहीन अस्पताल व जाँच के नाम पर पैथालॉजी स्वास्थ्य अधीक्षक के संरक्षण में अवैध रूप से संचालित है।
जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बनकर कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है।कस्बा तंबौर में अधिकतर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के पास संचालन व अनुमति पत्र नहीं है।तथा अस्पतालों में डॉक्टर भी नहीं है।स्वास्थ्य अधीक्षक के संरक्षण में अस्पताल व पैथालॉजी संचालकों ने मकड़जाल बना रखा है।सभी अस्पतालों में लखनऊ के डॉक्टरों के नाम पर बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगा रखे है।बैनर पोस्टरों में जिन डॉक्टरों के नाम लिखे है उनमे से एक भी डॉक्टर इन अस्पतालों में नहीं बैठते है।इन अस्पताल संचालकों व सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का घिनौना खेल खेला जा रहा है।