दहेज लोभी पति ने नवविवाहिता पत्नी को जमकर पीटा, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

फतेहपुर-बाराबंकी। शादी के महज दो माह बाद दहेज की मांग कर रहे पति व ससुरालवालों ने विवाहिता की पिटाई कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यही नही उसे विदा करने ससुराल पहुंचा पति मायके वालों के सामने ही दहेज न मिलने पर उसे जान से मार देने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली फतेहपुर में पति समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

ज्ञात हो नगर के मोहल्ला काजीपुर वार्ड-एक निवासी अम्बरीश यादव की पुत्री मनीषा का विवाह 12 फरवरी 2024 को ग्राम लहांगपुर, कोटवा कमिश्नरेट लखनऊ निवासी राम किशोर पुत्र छोटेलाल के साथ हुआ था। पीड़ित ने तहरीर में ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया, कि शादी में 3लाख 31हजार नकद के अलावा घर गृहस्थी का सम्बन्धित सारा दहेज का सामान दिया गया था। लेकिन ससुराल पहुंचते ही मनीषा को अन्य दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। 14 अप्रैल 24 को मनीषा को विदा करने फतेहपुर पहुंचे रामकिशोर ने तो दहेज की मांग करते हुए मनीषा को वहीं प्रताड़ित कर उसकी पिटाई करने लगा। मांग पूरी न होने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी। जिससे परेशान मायके वालों ने मनीषा को विदा करने से मना कर दिया। इसी के बाद मनीषा की शिकायत पर 15 अप्रैल को फतेहपुर कोतवाली में पति राम किशोर, सास तथा ससुर छोटेलाल व चार भाइयों अवधेश, सतीश, गुड्डू व रामचंद्र के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है ।

Related Articles

Back to top button