टूटे एचटी लाइन से टकराया बाइक सवार दूधिया, जलकर हुआ खाक

हमीरपुर : बुधवार को तड़के आई आंधी की वजह से टूटकर जमीन पर गिरे एचटी लाइन के तारों के संपर्क में आने से 40 वर्षीय दूधिया जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों को घटना स्थल से दूधिया के खाक हो चुके शव के कुछ अंश मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने बटोरने की कोशिश की तो ग्रामीण विरोध पर उतर आए। ग्रामीण घटना स्थल पर जिम्मेदार लोगों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
जरिया थानाक्षेत्र के कैमोखर गांव निवासी 40 वर्षीय बृजेश यादव दूध का कारोबार करता है। गांव-गांव से थोक में दूध देने के बाद उसे कस्बाई इलाकों में डोर टू डोर सप्लाई करता है। बुधवार को भी बृजेश सुबह से ग्रामीण इलाकों में दूध लेने के लिए निकला था। तभी चिकासी थानाक्षेत्र के बिलगांव टीला गांव के बीच सड़क पर टूटे पड़े एचटी लाइन के तारों के संपर्क में आ गया। घटना तड़के हुई थी, इसलिए आसपास कोई मदद के लिए भी नहीं था। जिसकी वजह से बृजेश करंट की वजह से आग लगने से खाक हो गया। बाइक भी बुरी तरह से जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अंशों को बटोरकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की ग्रामीण विरोध पर उतर आए। ग्रामीण घटना स्थल पर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। चिकासी इंसपेक्टर भरत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में तड़के 4.30 बजे के आसपास बारिश के साथ तेज आंधी आई थी। जिसकी वजह से एचटी लाइन का तार टूटकर सड़क में गिर गया था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। सुबह सात बजे के आसपास बृजेश का इस सड़क से गुजरना हुआ और वह तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना स्थल से शव के जो अंश बरामद हुए हैं उन्हें पोस्टमार्टम को भेजा जा जाएगा। इस घटना से बृजेश के घर कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button