समाज के लिए समस्या न बनें इंसान : एल वेंकटेष्वर लूसड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में बोले परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव

जैदपुर बाराबंकी। देश और समाज को सुरक्षित और उसको समृद्ध बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। और जो व्यक्ति अपने को अच्छा मानता है अपने को देशभक्त का राष्ट्रभक्ति मानता है ईष्वर भक्ति मानता है। तो उसको अपने में समाहित होकर दुर्घटना को कम करने के लिए भी काम करना चाहिए। पूरा सहयोग करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उक्त विचार प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंकटेष्वर लू ने हरख ब्लाक के पटेल सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु समस्त स्टेकहोल्डर्स के साथ संगोष्ठी में कही। प्रमुख सचिव ने आगे कहा जो यह कार्य करेगा अपने जीवन को भी सार्थक बनता है। और वह पूरी समाज के लिए एक बहुत बड़ा बनता है। मुझको समाज के लिए बर्डन नही बल्कि उपयोगी बनना चाहिए। समाज के लिए समस्या नही बनना चाहिए। जब सड़क दुर्घटना में अधिक मौत हो रही हैं। फिर हम सब लोगों को जिम्मेदारी के साथ मिलकर काम करना चाहिए। बाइक और कार चलाते समय मोबाइल का बिल्कुल प्रयोग न करें। क्योंकि मोबाइल है तो बात में बात कर सकते हैं। लेकिन पहले सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है।

इंटरनेट के माध्यम से बहुत उपयोगी सूचनाए लोगों को मिल सकती है। लेकिन कितने लोग इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से मिलने वाली उपयोगी चीजों को सिख के अपने जीवन में शामिल करते हैं। नशे से अपने दिमाग को भी खराब कर देते हैं और बुरी आदतों को अपने जीवन में शामिल करते हैं। दुघर्टना जागरूकता अभियान को हर डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज में तेज़ी के साथ चलाई जाए। जिसके लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लेना पड़ेगा। नशा किसी चीज का वैसे ही भी दिमाग खराब करता है और नाश करके गाड़ी चलाएगा तो और कितना खराब हो जाएगा। बाराबंकी जिले में 5 लाख गाड़ी रजिस्ट्रेशन हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग ने भी चुनाव के समय एक्सीडेंट कम होने पाए। इसके लिए पहले से तैयारी करने के लिए कहा है। जिले की सभी गाड़ियों का फिटनेस कराना चाहिए। चाहे निजी मिस्त्री के यहां करा लें। उसकी फिटनेस एकदम गाड़ी ठीक-ठाक हो सभी लोग इस पर भी ध्यान देना है। भाई आपका गाड़ी का फिटनेस जरूर सेल्फ सर्टिफिकेशन और ड्राइविंग के संदर्भ में होना चाहिये। सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता पर मौजूद लोगों को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। होली के उत्साह का पर्व है इसमें जरूर लोगों दुर्घटना से बचाने का प्रयास करें।

जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2022 में कोरोना महामारी से जिले में 227 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन उसी साल से सड़क दुर्घटना में 417 लोगों ने दम तोड़ दिया था। अयोध्या हाईवे के रसौली चौपुला के पास एक जगह पर एक साल में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इसलिए हम सब लोगों को बाइक पर चलते समय दोनों लोगों को हेलमेट लगाना चाहिए। आरटीओ अयोध्या मंडल रीतू सिंह ने कहा कि जहाँ पर दुर्घटना होने की ज्यादा उम्मीद हो उस जगह पर विशेष बोर्ड लगाए जाए। और सड़क सुरक्षा के लिए गाँव देहात तक सब को जागरूक करना होगा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि खुद के साथ दूसरे की सुरक्षा करने वाला असली चालक है। दुघर्टनाओ को कम करने के लिए सबको पहल करनी पड़ेगी। महनत वैभव दास जी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से हमारा जीवन सुरक्षित रहता है। जब किसी परिवार का कोई सदस्य सड़क दुर्घटना में मृत्यु होती तो वह टूट जाता है। एआरटीओ शुक्ला ने सभी मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ मोनिका पाठक,डॉक्टर अवधेश कुमार मौर्य,परिवान विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम से पहले मुख्य सचिव परिवान का पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर किया।

Related Articles

Back to top button