अधिशाषी अधिकारी की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
देवा। नगर पंचायत देवा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों, संस्थानों व समाज सेवियों की विद्युत पोलों होल्डिंग व सड़क तक फैले अतिक्रमणों की शिकायत मिलने पर ईओ ने अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान सड़क के दोनों पटरी दुकानदारों को उनकी हद में रहकर दुकान सजाने के लिए चेतावनी दी। अभियान के चलते आक्रमणकारियों में दुकाने लेकर भगदड़ मची रही। स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से तेज तर्रार ईओ ने नगर पंचायत देवा को स्वच्छ और क्लीन कर दिया।
नगर पंचायत देवा में अतिक्रमणकारियों का बोल बाला था। बीते दिनों में मिल रही शिकायत पर तेज तर्रार ईओ सीएल तिवारी अतिक्रमण मुक्त करने का संकल्प लिया।
दो दिन पूर्व कोतवाल देवा अनिल कुमार पांडे टीम के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर जेसीबी लेकर पहुंच गए। इसको देखते ही दुकानदारों को हड़कंप मच गया। वह दुकानें लेकर इधर-उधर भागने लगे। लेकिन यहां पर विद्युत पोलों व सड़क तक आक्रमणकारियों लेकर अभियान शुरू कर दिया। उनके सख्त रूख से अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान भयारा पुरानी यूनियन बैंक, मजार गेट से कौमी एकता रोड, देवा ब्लॉक से कुर्सी रोड चौराहा व कुर्सी रोड चौराहा से भयारा रोड कोतवाली होते हुए सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सैकड़ों विद्युत पोलों पर लगी राजनीतिक पार्टियों सपा, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, शैक्षिक संस्थानों, निजी संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज व समाजसेवी आदि की बिना अनुमति मिली। होल्डिंग को जेसीबी लगाकर को हटाया गया। इस दौरान बसंत पंचमी को लेकर स्थानीय धार्मिक स्थलों साफ-सफाई साथ क्षेत्र नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग व चूना आदि का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर ईओ देवा सीएल तिवारी, सफाई नायक सोहनलाल वाल्मीकि, लिपिक देवा प्रदीप कुमार व ओमकार सैनी, कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार आदि मौजूद थे।