मतगणना के दौरान फोटो खींची तो खैर नहीं, सख्त कार्रवाई के आदेश

सुलतानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी को लेकर नामित नोडल अधिकारियों के साथ विकास भवन के प्रेरणा सभागार में बैठक की।

मतगणना के दौरान वीडियो न बनाने की हिदायत
तैयारियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए मतगणना में लगे कार्मिकों को फोटो या वीडियो न बनाने की हिदायत दी। ऐसा करने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ के त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस के प्रवेश पर प्रतिबंध, मतगणना परिक्षेत्र में शांति व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों, अभिकर्ताओं के परिचय पत्र, प्रवेश, बैठने या खड़े होने के स्थान का चिन्हांकन समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

नोडल अधिकारियों को आदेश दिए
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों को बिन्दुवार उनके उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button