एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं हटा कब्जा

हमीरपुर। परिषदीय विद्यालय की भूमि पर कब्जा करके मकान बनाने वालों की शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर कब्जा हटाने के बाद भी प्रधान की उदासीनता के चलते बाउंड्रीवाल का निर्माण अधर में फंसा है। उधर प्रधान का आरोप है कि अतिक्रमणकारी अभी भी कब्जा नहीं हटा रहे हैं।

ग्राम पंचायत अतरैया के कंपोजिट विद्यालय की भूमि पर गांव के निवासी दशरथ, अवधेश, राजेश, सांवलिया, मूलचंद, रमेश ने कब्जा कर लिया था। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसडीएम सदर को भेजी थी।

एसडीएम के आदेश पर हुई थी कार्रवाई
एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक ने चकबंदी अधिकारी एवं लेखपाल से जांच कराने के बाद कब्जा हटाने के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेश के बाद राजस्व टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया था।

अतिक्रमण ढहाने के बाद कब्जाधारकों ने ईंट आदि सामग्री अभी तक मौके से नहीं हटाई है। इससे बाउंड्री का निर्माण अधर में लटका हुआ है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने अभी तक पूर्ण रूप से कब्जा नहीं हटाया है। इससे बाउंड्री के निर्माण में समस्या आ रही है। जब तक पूर्ण रूप से कब्जा नहीं हटेगा तब तक निर्माण कराना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button