नपं नगरा को जल जमाव से नहीं मिल रहा निजात

नालियों पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण करना बताया जा रहा कारण

बलिया। नगर पंचायत नगरा में बरसात होते ही मुख्य मार्गो पर जल-जमाव की समस्या दिनों दिन जटिल होती जा रही है। नगर पंचायत द्वारा बरसात पूर्व नाली की सफाई एवं नए नाली के निर्माण के बाबजूद जल जमाव से निजात न मिलने का मुख्य कारण व्यापारियों द्वारा नाली के ऊपर मिट्टी डालकर अतिक्रमण करना है।

नगर पंचायत नगरा का गठन हुए चार वर्ष से अधिक हो गया है। प्रत्येक वर्ष बरसात पूर्व नाली की साफ सफाई नगर पंचायत द्वारा कराई जाती है। बाबजूद इसके बारिश होते ही यूनियन बैंक के सामने मुख्य मार्ग पर, जनता इंटर कालेज के सामने, दुर्गा चौंक तथा हनुमान चौंक के बीच भारी जल जमाव हो जाता हैं। जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी हाल ही में बाजार के नालियों की सफाई नगर पंचायत द्वारा कराई गई है। नाली सफाई के चंद घंटों बाद ही कारोबारियों ने अपने अपने सामने स्थित नालियों को ढक कर अतिक्रमण कर दिया। नाली ढक दिए जानें और पटरियों पर मिट्टी डालकर अतिक्रमण के वजह से बारिश का पानी नालियों तक नही पहुंच पाता है और सड़कों पर भारी जल जमाव हो जाता हैं। नगर पंचायत की नालियों को साफ तथा अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है। जब तक नालियों पर से अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा, बाजार को जल जमाव की समस्या से निजात मिलना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button