निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
ब्लॉक स्तरीय शिक्षामित्रों की बैठक में अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष मलिहाबाद बचनेश कुमार ने शिक्षामित्रों से कहा कि वह हताश और निराश ना हो सरकार से वार्ता चल रही है जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। यह बातें सुन शिक्षामित्रों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान दर्जनों शिक्षामित्र मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की मलिहाबाद विकासखंड के कृष्णा किसान सेवा केंद्र झाखडबाग जेहठा काकोरी निकट बुधवार को एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मलिहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष बचनेश कुमार ने शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पदाधिकारियों की सरकार से वार्ता चल रही है। किसी भी शिक्षामित्र भाई-बहन को हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर अति शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी। बचनेश कुमार ने बताया कि शिक्षामित्रों के मानदेय, स्थाई नियमितीकरण, मेडिकल संबंधित, शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षामित्रों के अंतरजनपदीय वापसी सहित इन्ही तमाम सारी मांगो को पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से रक्खा गया है जो लगभग तय हो चुकी हैं। यह बातें सुनकर ब्लॉक स्तर के आए कई दर्जन शिक्षामित्रों के चेहरे पर खुशी छा गई। इस मौके पर ब्लॉक स्तर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, ब्लॉक महामंत्री कंचन यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष कन्याकुमारी, सत्येंद्र कुमार यादव सह कोषाध्यक्ष, तोताराम उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार सह संरक्षक, विमल सचिव सहित तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहे।