मदरसा बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश

बलिया। उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद, लखनऊ की बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल, स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं के बारे में उपस्थित लोगों( नियुक्त मजिस्ट्रेट और व्यवस्थापक) को अवगत कराया। इसकी परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होने वाली है। जनपद के 6 केंद्रों पर संचालित होने वाली इस परीक्षा में 1680 छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मदरसा बोर्ड परीक्षा से संबंधित यह महत्वपूर्ण बैठक है। इन परीक्षाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए सटीक रणनीति बनाना बहुत जरूरी है। बैठक का उद्देश्य उन्हीं निर्देशों के अनुपालन के संबंध में है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले तक स्कूलों) कॉलेज में शौचालय, पीने के पानी और साफ सफाई सहित सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डिंग, स्ट्रांग रूम ,पुस्तिकाओं का रख रखाव संबंधित सारी व्यवस्थाएं निर्धारित निर्देशों के अनुसार पूर्ण हो जानी चाहिए। कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसका सकुशलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button