सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं

– कुल 84 शिकायतें आयीं जिनमे 13 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण बाक़ी पर दिए सख्त निर्देश

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की उपस्थिति में तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 33, गृह विभाग की 13, विकास विभाग की 09, चकबन्दी विभाग की 13, शिक्षा विभाग की 06 सहित अन्य विभागों की 10 शिकायतों एवं समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर डीएम द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायत का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से सम्पर्क जरूर स्थापित किया जाए। अधिकारी गण जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के कैंप लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही तहसील प्रशासन के सहयोग से एलिंम्को कंपनी द्वारा 04 लाभार्थियों को व्हीलचेयर, छड़ी एवं बेल्ट का वितरण डीएम एवं एसपी द्वारा किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, पीडी कमलेश कुमार, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, सीवीओ डा0 एसएम प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्र, उप संभागीय वन अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला प्रोबशन अधिकारी क्षमानाथ राय, एलडीएम सुनील वर्मा, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ अतुल कुमार, तहसीलदार बांगरमऊ साक्षी राय, नायब तहसीलदार बांगरमऊ दीपक गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button