डीएम साहब! आखिर कब शुरू होगी नगर पंचायत बेलहरा के भ्रष्टाचार की जांच

शिकायतकर्ता सभासद प्रतिनिधि पर ठेकेदारों ने दर्ज कराये रंगदारी मांगने के दो मुकदमे, आक्रोश की लहर

बाराबंकी। नगर पंचायत बेलहरा मे हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करना सभासदों पर काफी भारी पड़ रहा है। एक तरफ जहां इस भ्रष्टाचार की जांच जल्द ही शासन के निर्देश पर शुरू हो जाने की प्रक्रिया जारी है वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार को छुपाने की खातिर चेयरमैन प्रतिनिधि के इशारे पर उनके अधीनस्थ ठेकेदारों ने सभासदों पर दबाव बनाने की खातिर तीन दिनों के अंदर दो मुकदमे सभासदों की अगुवाई करने वाले सभासद प्रतिनिधि के विरूद्ध थाना मोहम्मदपुर खाला मे रंगदारी मांगने के मुकदमे पंजीकृत करा दिये गये हैं जिसके कारण से शिकायतकर्ता सभासदों मे आक्रोश व्याप्त हो गया है। इन सभासदों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बेलहरा मे खाले टोला वार्ड की महिला सभासद तरन्नुम सालारी वार्ड की लक्ष्मी देवी बाबजीत खां वार्ड के मृदुल शुक्ला जलान नगर वार्ड के सर्वजीत कुमार भटुआमऊ वार्ड के नसीर खां मोहारी वार्ड के नितिन कुमार वर्मा नेतपुरवा वार्ड के सभासद संत कुमार मौर्या सौरंगा वार्ड के सभासद मो. इम्तियाज और रानीकनीज आबिद वार्ड के सभासद अखिलेश जायसवाल ने एक पखवाड़ा पूर्व नगर पंचायत बेलहरा मे विकास कार्यों के नाम पर हुए घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी।

सात बिन्दुओं की शिकायतों मे इन सभासदों ने कई गम्भीर आरोप बेलहरा चेयरमैन पर लगाये थे। इधर अभी इस मामले की जांच शुरू भी नही हुई थी कि बीती तीन जनवरी को नगर पंचायत फतेहपुर के मोहल्ला नाला पार दक्षिणी के ठेकेदार मो. जफर ने थाना मोहम्मदपुर खाला मे जाकर यह शिकायत की और बताया कि उन्होंने नगर पंचायत बेलहरा मे इण्टर लाकिंग निर्माण कार्य कराया था जो मानक के अनुसार था लेकिन बेलहरा के सभासद प्रतिनिधि मो. आफाक आये दिन मौके पर आकर मेरे मेठ और मित्री को डरा धमका कर पैसे मांग रहा था और यह भी कह रहा था कि अगर पैसे नही दोगे तो इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे जिसमे तुमको काफी नुकसान होगा। मो. जफर की तहरीर पर थाना प्रभारी मोहम्मदपुर खाला ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी यह मुकदमा पुलिस ने लिखा ही था कि बीती पांच जनवरी को जनपद लखनऊ के कौशलपुर कालोनी निवासी विनोद कुमार दीक्षित ने भी थाना मोहम्मदपुर खाला मे जाकर यह तहरीर दी कि मेरी फर्म द्वारा नगर पंचायत बेलहरा मे नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमे मो. आफाक ने मुझपर मानसिक दबाव बना करके अवैध पैसा मांगा गया और यह भी कहा गया कि अगर पैसा नही दिया तो इस नाला निर्माण की शिकायत अधिकारियों से करके जांच करवा दी जायेगी।

थाना प्रभारी ने विनोद कुमार दीक्षित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके इसकी भी जांच शुरू करवा दी। तीन दिनों के अंदर सभासद प्रतिनिधि के विरूद्ध ठेकेदारों द्वारा रंगदारी मांगने के दो मुकदमे पंजीकृत होने के बाद नगर पंचायत बेलहरा मे हुए विकास कार्यों मे घोटाले और चेयरमैन द्वारा विकास कार्यों के नाम पर हुए गड़बड़झाला की शिकायत करने वाले सभासदों मे आक्रोश व्याप्त हो गया है। चूंकि इन सभासदों की अगुवाई मो. आफाक द्वारा की जा रही थी इसलिए इन सभासदों का आरोप था कि अगर हम लोग नगर पंचायत बेलहरा मे हुए विकास कार्यों मे हुए घोटाले की शिकायत न करके और चेयरमैन के विरूद्ध मोर्चा न खोल दिया तो शायद ये मुकदमे आफाक के ऊपर न दर्ज होते। इस संबंध मे सभासद प्रतिनिधि मो. आफाक का कहना था कि जिन ठेकेदारों ने मुझपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है उसके कोई तो साक्ष्य होंगे यह सब मुझे चेयरमैन के विरूद्ध जो शिकायते की गयी है इसी का नतीजा है कि मुझपर दबाव बनाने की खातिर लगातार मुकदमे लिखवाये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मै भाजपा का कार्यकर्ता हूॅ मैने 2017 मे भाजपा के समर्थन पर सभासद का चुनाव लड़ा था जिसमे कुछ वोटो से चुनाव हार गया था उनका यह भी कहना है कि मुझपर चाहे जितने फर्जी मुकदमे लिखवा दिये जायें लेकिन जब तक नगर पंचायत बेलहरा मे हुए लाखो रूपये के घोटाले की जांच नही करवा लेता तब तक मै चैन से ही बैठूंगा। चाहे मुझे इसके लिए जो कुछ न करना पड़े। वही इस संबंध मे थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी निरीक्षक का कहना था कि ठेकेदारों की तहरीर पर मो. आफाक के विरूद्ध रंगदारी मांगने के दो मुकदमे पंजीकृत किये गये है जांच की जा रही है उसके बाद ही सारी हकीकत सामने आयेगी। कुल मिलाकर नगर पंचायत बेलहरा पुनः चर्चा मे आ गई है।
बाक्सः-
18 नवंबर को सभासद ने की थी शिकायत
नगर पंचायत बेलहरा की सभासद तरन्नुम पत्नी मो. आफाक ने बीते वर्ष 18 नवंबर को तहसील समाधान दिवस फतेहपुर मे जिलाधिकारी को नगर पंचायत मे हो रहे नाला निर्माण और इण्टरलाकिंग मार्गों मे मानक अनुरूप कार्य न किये जाने की शिकायत की थी। जिसमे जिलाधिकारी ने नगर पंचायत बेलहरा के अधिशासी अधिकारी को विकास कार्यों की जांच के निर्देश दिये थे उक्त जांच मे क्या हुआ इसका तो कुछ पता नही लेकिन उल्टा शिकायतकर्ता के पति के ऊपर रंगदारी मांगने के दो मुकदमे जरूर पंजीकृत थाना मोहम्मदपुर खाला मे हो चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध अपनायी जा रही कड़क कार्यशैली यहां पर दम तोड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button