डीएम स्वच्छता अभियान की बैठक

बदायूं । जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों के संबंध में बैठक का आयोजित की गई। डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी आवश्यकता है ऐसे स्थान को चिन्हित कर सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराएं। सामुदायिक शौचालय की प्रगति 15 दिनों में एवं सार्वजनिक शौचायलयों की प्रगति 20 जनवरी तक निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि बदायूं, उझानी, सहसवान में एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि नगर निकायों में कूड़े का निस्तारण अच्छे ढंग से कराया जाए। नगर निकायों में प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सफाई अभियान प्राथमिकता पर चलाया जाए। नगर निकायों सभी कार्य प्राथमिकता पर कराकर आदर्श बनाया जाए। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि नगर निकायों में अलाव, रैन बसेरो का स्वयं देर रात्रि में जाकर निरीक्षण करें। नगर निकायों में होर्डिंग लगाने वाली साइडो को चिन्हित का नंबरिंग की जाए जिस से अवैध होल्डिंग ना लग सके। अधिशासी अधिकारी य सुनिश्चित करें कि कोई भी निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हैंड ओवर लेने से पहले सभी कार्यों को गुणवत्ता को अच्छे ढंग से परख ले। नगर निकायो की गौशालाओं में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैक बंद रहे और निराश्रित गोवंश घूमते नजर नहीं आना चाहिए।

Related Articles

Back to top button